Tata Upcoming Cars 2025 : टाटा मोटर्स की धमाकेदार एंट्री, क्या आप भी टाटा की नई गाड़ी का इंतजार कर रहे है तो आज हम आपके लिए खुशखबर लेके आए हैं आइये जान लेते है जनवरी में आने वाली Tata Motors की कारों के बारे में…
Tata Upcoming Cars 2025 : टाटा मोटर्स की धमाकेदार एंट्री, अगले महीने लॉन्च करेगी 5 नई कारें
Bharat Mobility Global Expo. 2025 : मित्रों टाटा मोटर्स अगले महीने अर्थात् जनवरी माह में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में आपके लिए नए वाहनों को लॉन्च करने वाली है ।
इसमें आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की EVs और पेंट्रोल डीजल से चलने वाली गाड़ियां भी शामिल होगी। लेकिन अगले साल इस कम्पनी का पूरा फोकस इलेक्ट्रोनिक मोटर्स पर ज्यादा रहने वाला है ।
Table of Contents
इसके चलते अगर आप भी टाटा मोटर्स की न्यू कार का इंतजार कर रहे है तो अगला महीना , अगला साल आपके लिए खुशियां लेकर आने वाल है
Read Now – Honda SP New Bike
1. Tata Sierra EV
Tata Motors अपनी सबसे बेहतरीन और सबसे प्रसिद्ध SUV Sierra को फिर से अपने कस्टमर्स के लिए इलेक्ट्रोनिक तोहफे के रूप में लेकर आ रही है।आपको बता दे इस बात कंपनी Sierra को Electric ⚡ Market में उतरने वाली है । ( Tata Upcoming Cars 2025 )

इसी के उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि टाटा मोटर्स ( Tata Upcoming Cars 2025 ) इस कार को पेंट्रोल – डीजल मॉडल में भी पेश कर सकती है , सिएरा ईवी में 60-80 kWh की बैटरी पैक होगी, जो 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की क्षमता प्रदान करेगी। वहीं, इसके आईसीई संस्करण में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपलब्ध हो सकता है, जो 170 पीएस की शक्ति और 280 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। इसके अतिरिक्त, इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मौजूद हो सकता है।
विशेषता –
Price – अगले साल में लॉन्च होने जा रही कंपनी की सबसे बेहतरीन इस कार की कीमत लगभग 25 लाख देखने को मिल सकती है । अर्थात् इसकी कीमत 25 लाख रुपए ( एक्स-शोरूम ) से शुरू होने की उम्मीद है ।
Seating Capacity – Tata Motors इस बार इस कार को 5 सीटर मॉडल में पेश करने वाली है ।
टाटा सिएरा पांच सीटों के कॉन्फ़िगरेशन और चार सीटों वाले लाउंज विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। इसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (ADAS), और मानक के रूप में छह एयरबैग जैसी सुविधाओं की उम्मीद की जा रही है।
2. Tata Harrier EV ( Tata Upcoming Cars 2025 )
Bharat Mobility Global Expo. 2025 में टाटा मोटर्स इस बार Harrier EV को भी लॉन्च करेगी। शायद ये फुल चार्ज में 450-550 Km तक की रेंज ऑफर करेगी।

इसमें कस्टमर्स को ड्युल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सैटअप मिलने वाला है। जबकि इसके विपरीत स्तर वेरिएंट में Singal Moters मिल सकती है
बात इस गाड़ी की तो इसके ग्राफिकल पार्ट में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है ।
3. Tata Safari EV
इसमें कस्टमर्स को ड्युल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सैटअप मिलने वाला है। जबकि इसके विपरीत स्तर वेरिएंट में Singal Moters मिल सकती है बात इस गाड़ी की तो इसके ग्राफिकल पार्ट में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है ।
कीमत – सफारी ईवी की कीमत वेरिएंट के आधार पर 26 से 30 लाख रुपए के बीच होने की संभावना जताई जा रही है ।

सुरक्षा – अगर बात सुरक्षा की करे तो ये मानव जीवन के बहुत ही जरूरी होता कि हर कंपनी इस पहलू का विशेष ध्यान रखे सफारी ईवी में उ एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम होने की उम्मीद है।
4. Tata Punch Feslift ( Tata Upcoming Cars 2025 )
Tata Motors अगले ही महीने यानी जून माह में कस्टमर्स के लिए Expo 2025 में अपनी कंपनी की सबसे ज्यादा मार्केट में बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV Punch का Feslift Modal प्रस्तुत करने जा रही है।
आपको बता दे टाटा पंच फेसलिफ्ट, कंपनी की टॉप सेलिंग कार का अपडेटेड वर्जन माना जाता है इसी के साथ कार में 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी होगा।

इसके भी रंगरूप में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है इसके साथ ही इसमें नए फीचर्स को एड किया जा रहा है सबसे बेहतरीन बात तो आपके लिए है कि इस कार में 1.2 लीटर का पेंट्रोल इंजन भी मिलेगा। ( Tata Upcoming Cars 2025 )
खास बात यह है कि टाटा पंच के नए संस्करण का प्रतिस्पर्धा हुंडई एक्सटर, सिट्रोएन C3, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर के साथ होगा।
5. Tata Tiago, Tigor Feslift
– टाटा मोटर्स ( Tata Upcoming Cars 2025 ) अगले महीने Tiago और Tigor के नए संस्करण को पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
– इन कारों के बंपर, हेडलैम्प और टेल लैंप में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ नए डिजाइन देखने को मिलेंगे।
– टियागो और टिगोर में 1.2L पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध होगा।
