Finance / Home

Pi Network: क्या है Pi Network का राज? लॉन्चिंग के बाद Pi Coin में आया जबरदस्त उछाल

Pi Network : आपको बता दें कि pi Network ने 20 फरवरी 2025 को अपना ओपन मेननेट लॉन्च किया , जिसके बाद pi Coin की कीमत में लगातार बहुत ही भारी उछाल देखने को मिल रहा है ।आपको बता दे विश्लेषकों का मानना है कि लोग इसे अपने है तो आने वाले समय में काफी वृद्धि की संभावना हैं।

Pi Network क्या है

Pi Network एक स्मार्टफोन-आधारित नई क्रिप्टोंकरेंसी ( Cryptocurrency Which means Digital Currency 💲) हैं। पाई नेटवर्क सामान्य रूप से Bitcoin,Ethereum जैसी अन्य करेंसी के टोकन को माइन करने के लिए आपको बड़े बड़े कंप्यूटर और महंगे हार्डवेयर की आवश्यकता होती है लेकिन pi Network में टोकन को अपने सामान्य मोबाइल फोन से ही माइन कर सकते हैं।

Pi Network की शुरुआत कैसे हुई –

– आपको बता दें कि Pi Network के जन्म की बात करे तो पाई नेटवर्क की स्थापना साल 2019 में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के महान हस्ती निकोलस कॉकलिस और चैंगडीयाओ फैन ने की है।
– वर्तमान में pi Network में करीब 60 मिलियन से भी अधिक सक्रिय यूजर्स है सामान्यतया यह एक सोशल कड़ी की तरह काम करता है जिसमें आपको पाई टोकन माइन करने के लिए लोगों को ऐप रेफर करके इस ऐप से जोड़ना होता है ।

Pi Network लॉन्च कब हुआ?

आपको बता दे Pi Network ने आधिकारिक रूप से 20 फरवरी को अपना ओपन मेन नेट लॉन्च किया, लॉन्च के बाद लगातार भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है जिसमें pi Coin शुरू में $1.97 तक बढ़ गया, फिर $0.737 तक गिर गया,फिर वापस 80% उछलकर $1.29 पर पहुंच गया।
• यह एक web 3 प्रोजेक्ट माना जाता है।
• Pi Network के पोटेबल मोबाईल इंटरनेट का उपयोग करके क्युकी कॉइन को माइन किया जा सकता है तथा उसका लेन देन किया जा सकता है ।

Pi Network
Pi Network : Fortune india

Bitcoin: अचानक क्रिप्टो बाजार में भारी गिरावट,बिटकॉइन की कीमत 93,000 डॉलर तक गिरें, जानें पूरी रिपोर्ट

Pi Role क्या होता हैं?

Pi Network बनाने के लिए सिंपल रूप से आपको 4 तरीके से रोल देखने को मिलेंगे।

• Pioneer – पायनियर अर्थात ऐप को उपयोग में लेने वाला व्यक्ति, साधारणतया: यह ऑप्शन आपके मोबाइल में अपने आप सलेक्ट हो जाता है ।

• Contributor – इस Role में हम लोगों को pi Network app में रेगुलर 3 दिनों तक 3 बार Lightining बटन को दबाना होता है और इसके साथ ही आपका यह रोल अनलॉक हो जाएगा ,फिर आपको 5 मित्रो को आगे जोड़कर सुरक्षा सर्किल बनाकर माइनिंग करना होता है।

• Ambassador – इसमें आपको अपने मित्रो के साथ ऐप को रेफर करना होता है,जिसके बदले आपको 1 पाई का बोनस भी दिया जाता है।

• Node – pi Network ऐप में अभी तक इस प्रकार का ऑप्शन अभी तक ओपन नहीं हुआ है लेकिन आगे इस ऑप्शन को पाएं करने की पूरी संभावना जताई जा रही है। जिसके बाद आप pi को ब्लॉकचेन में सिक्योर कर पाएंगे।

Pi Network
Pi Network Role: Source – fool.com

Pi Network कैसे काम करता हैं?

पाई नेटवर्क का मुख्य कार्य इसकी खनन अर्थात माइन की प्रक्रिया है । यूजर्स सामान्य तौर पर मोबाइल फोन से ऐप का उपयोग करके pi की माइनिंग कर सकते है

• Pi Network में पाई कैसे कमाएं ?

1. लॉगिन करने के बाद, आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, नंबर आदि भरना होगा। इसके साथ ही, यदि किसी ने आपको ऐप के लिए आमंत्रित किया है, तो आपको उस व्यक्ति का नाम भी दर्ज करना होगा।

2. एक बार जब आप ऐप ( Pi Network ) में रजिस्टर कर लें, तो 24 घंटे के अंदर आप पाई कॉइन या टोकन की माइनिंग शुरू करने के लिए तैयार हो जाएं।

3. आपको एक दिन में कम से कम एक बार इस ऐप  को ढूंढना जरूरी है। 24 घंटे के अंतराल के बाद, आपको बिजली के चिह्न को पुनः आरंभ करने के लिए क्लिक करना होगा ताकि खनन जारी रह सके।

4. पाई ऐप ( Pi Network ) में माइनिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ़्त है। यह मूल्य बिना किसी लागत के स्टॉक स्टॉक का अवसर प्रदान करता है, जिससे वे अपने नेटवर्क को बढ़ा सकते हैं और अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Pi Network में KYC कैसे करें

♦ सामान्यतया pi Network में KYC करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रमुख चरणों को फॉलो करना होगा ….

– सबसे पहले, पाई नेटवर्क ऐप में प्रवेश करें और Pi Browser पर क्लिक करें।
– इसके बाद, Sign in Pi Browser पर क्लिक करें, जिससे आपके फोन में ब्राउजर खुल जाएगा।
– KYC Pi विकल्प पर क्लिक करें।
– अपने देश का नाम और पहचान पत्र का प्रकार चुनें।

Pi Network
Pi Network : Source

– KYC के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से किसी एक दस्तावेज का चयन करें।
– दस्तावेज़ चुनने के बाद, आपको आईडी की तस्वीर और विवरण भरने होंगे।
– इसके बाद, अपने देश का नाम और पता चुनें।
– फोटो सत्यापन के लिए, अपनी तस्वीर क्लिक करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
– तस्वीर सबमिट करने के बाद, आपकी KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, और इसे मंजूरी मिलने में अधिकतम 3 दिन लग सकते हैं।

 FAQs: Pi Network को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

Q.1 Pi Network के संस्थापक कौन है ?
Ans. डा०चेंगडियाओ फैन औऱ निकोलस कोक्कालिस

Q.2 Pi Network के फायदे क्या हैं?
Ans. Pi Network ऐप की सहायता से आप अपने मोबाइल फोन में ही pi coin की माइनिंग कर सकते हैं, जो काफी आसान है ।

Q.3 पाई नेटवर्क का भारत में भविष्य क्या है ?
Ans. Pi Network में आप वर्तमान में माइनिंग करके कमाए गए pi coin को एक्सचेंज भी कर सकते है क्योंकि हाल ही में 20 फरवरी 2025 को pi Network का ओपन मेननेट लॉन्च हुआ है जिसके बाद pi Coin की कीमत करीब 2 डॉलर के आसपास चल रहीं हैं।

Leave a comment