Jyoti malhotra: आपको बता दे हाल ही में ज्योति मल्होत्रा जो ” ट्रैवल विद जेओ ” यूट्यूब चैनल चलाती है। को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कौन है Jyoti malhotra, क्यों हुई गिरफ्तार ?
आपको बता दे कि पिछले वर्ष 30 मार्च को पोस्ट किए गए वीडियो की शुरुआत में Jyoti malhotra कहती है कि उन्हें इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किया गया था और फिर वह उच्च आयोग में प्रवेश करते हुए सजावट को शानदार बताती है।

Jyoti malhotra पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई जो की हिसार की यूट्यूबर हैं और वह हमेशा इस्लामिक देश जाती थी और पाकिस्तान उच्च आयोग में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थी जो कि उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चला।
आपको बता दे ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा ( Jyoti malhotra ) जिसके यूट्यूब चैनल पर 3.7 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1.3 लाख फॉलोअर्स है को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल वह 5 दिन की पुलिस रीमांड पर है.
• Jyoti malhotra को पाकिस्तान जासूसों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।
• पाकिस्तान में निष्कासित अधिकारी से संबंधित और करीब नज़र आई ज्योति मल्होत्रा।
•दानिश ने मल्होत्रा को पाक एजेंट से जोड़ा, उसे भारत से निकाल दिया गया।
Jyoti malhotra की कैसे खुली पोल?
पाकिस्तान में Jyoti malhotra की उन इलाकों तक पहचान और पहुंच थी जहां आम भारतीयों का जाना लगभग असंभव होता है।
लाहौर में पुलिस वाले खुद ट्रेन में चाय लेकर उसे पेश करते हुए दिखे, इसको लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान गया और ज्योति पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंट को सैन्य ठिकानों और और एयर स्ट्रिप्स से जुड़ी जानकारी देने के आरोप लगाए गए।
jail me teko hatho hath ne mashido patta