Entertainment

IPL T20 2025: विशाखापट्टनम में तीसरी बार होगा DC Vs SRH का आमना सामना, जानें पूरी रिपोर्ट

IPL T20 2025: प्रिय पाठकों, IPL के 18 सीजन का दूसरा डबल हेडर आज खेला जाने वाला है आज पहले मुकाबला की बात करें तो दिल्ली कैपिटल का सामना सनराइज हैदराबाद से होगा यह मैच दोपहर के 3:30 बजे से विशाखापट्टनम स्टेडियम में खेला जाएगा।

बात करें इस सीजन की तो दिल्ली का यह दूसरा मैच है,पहले दिल्ली टीम ने लखनऊ को हराया था। वहीं पर हैदराबाद की बात करें तो टीम तीसरा मैच खेलने उतरेगी। हैदराबाद टीम ने पहले मैच में राजस्थान को हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

आज विशाखापट्टनम में दोनों टीम तीसरी बार आपस में बढ़ेगी और इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबले दिल्ली ने जीते थे दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल्स राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी।

आज का पहला मैच – DC Vs SRH

आज विशाखापट्टनम में दोनों टीम तीसरी बार आपस में बढ़ेगी और इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबले दिल्ली ने जीते थे दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल्स राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी।

IPL T20 2025
IPL T20 2025 CREDIT: IPL.COM

आज का पहला मैच – DC Vs SRH

• Date: 30 मार्च ( IPL T20 2025 )
• स्टेडियम: डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम
• टाइम: टॉस – 3:00 PM , मैच स्टार्ट – 3:30 PM

आपको बता दें दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से तेरा मैच में हैदराबाद और 10 में दिल्ली को जीत मिली है जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका ।

READ NOW 

इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के टॉप प्लेयर्स – ( IPL T20 2025 )

– आशुतोष शर्मा – दिल्ली कैपिटल्स टीम में आशुतोष शर्मा एक अच्छे बैटर है ।
– दिल्ली से आशुतोष शर्मा ने पिछले मैच में नाबार्ड 66 रन बनाए थे।
– इनकी स्ट्राइक रेट की बात करें तो 212.90
– मिचेल स्टार्क – मिचेल स्टार्क भी दिल्ली कैपिटल्स टीम में एक बॉलर है
– मिचेल स्टार्क ने पिछले मैच में तीन विकेट लिए

सनराइज हैदराबाद के टॉप प्लेयर्स –

प्रिय पाठकों, आपको बता दें सनराइज हैदराबाद की बल्लेबाजी सभी टीमों में सबसे मजबूत मानी जाती है पिछले सीजन में सनराइज हैदराबाद के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है।

पिछले सीजन की बात करें तो टीम में ट्रेविस हेड , हेनरिक कलाशन, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे खतरनाक बल्लेबाज है। जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं इस सामने इस सीजन के पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी । इसके साथ ही टीम में सिमरजीत सिंह और हर्शल पटेल तथा मोहम्मद शमी जैसे प्रभावशाली गेंदबाज भी शामिल है।

पिच रिपोर्ट – ( IPL T20 2025 )

विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए सहायक होती है यहां आईपीएल के 16 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से आठ में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और आठ में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत प्राप्त की है। इस स्थान पर सबसे ऊंचा टीम स्कोर 272/7 हैं, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था।

संभावित प्लेइंग – 12

दिल्ली कैपिटल्स टीम

अक्षर पटेल ( कप्तान ) , जैक फ्रेजर मेगर्क, फाफ डू प्लेसिस, अभिषेक परेल ( विकेटकीपर ), ट्रिस्टन स्टैब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार,आशुतोष शर्मा

सनराइज हैदराबाद टीम

पेट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरी क्लासन , अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्ष पटेल,मोहम्मद शमी और एडम्स जम्पा

Leave a comment