Happy Vinayaka Chaturthi : गणेश चतुर्थी पर भूलकर भी न करें ये 5 काम
Happy Vinayaka Chaturthi : गणेश चतुर्थी के दिन संपूर्ण जगत के लोग गणपति का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत करते हैं और उनकी पूरी श्रद्धा भाव के साथ भगवान गणेश जी की पूजा चना करते हैं लेकिन इस दौरान कोई गलती ना हो जाए इस बात का ख्याल रखना चाहिए चलिए जानते हैं आज के लेख में गणेश चतुर्थी की पूजा में हमें क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए….
Table of Contents
गणेश चतुर्थी महोत्सव ( Happy Vinayaka Chaturthi )
आपको बता दे गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस दौरान गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जाती है माना जाता है कि इस दिन सच्चे मन से अगर पूजा करते हैं तो धन समृद्धि और सफलता जरूर मिलती है।
गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2024 : { Ganpati Sthapana Muhurat Time }
इस दिन लोग व्रत रखकर भगवान गणेश जी से सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं ऐसे में अगर पूजा और व्रत के दौरान ( Happy Vinayaka Chaturthi ) कोई गलती हो जाए तो शुभ की जगह और शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में हमेशा मनाया जाता रहा है शास्त्रों के अनुसार आपको बता दे भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था और यह जो त्यौहार है गणेश चतुर्थी यानी कि भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी को समाप्त होता है। इस बार गणेश चतुर्थी का त्यौहार 7 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा।
इस बार हिंदू पंचांग के अनुसार – शुभ मुहूर्त [ Happy Vinayaka Chaturthi ]
• गणेश चतुर्थी तिथि – 07 सितंबर 2024 और शनिवार ।
• मूर्ति स्थापना – सुबह 11 : 01 मिनट से 1:30 मिनट तक ।
• गणेश पूजन समय – दोहों पर 11:00 से 1:30 तक ।
गणेश चतुर्थी पर क्या करें –
• गणेश चतुर्थी के दिन आप सुबह जल्दी उठकर के स्नान कर ले और भगवान गणेश जी ( Happy Vinayaka Chaturthi ) की पूजा अर्चना सती श्रद्धा के साथ करें।
• भगवान को उनके प्रिय चीज यानी कि मोदक का भोग जरूर लगाए।
• आप इस दिन विशेष तौर से गणपति की पूजा में दूर्वा जरूर अर्पित करें।
• गणेश चतुर्थी के दिन आप विशेष तौर से ध्यान रखें कि इस दिन आप गरीबों तथा ब्राह्मणों को अपने घर भोजन करवाएं।
• इस अवसर पर आप गणेश जी को कुछ ऐसी फूल भी चढ़ा सकते हैं लेकिन अगर आप व्रत कर रहे हैं तो फल मेरे साबूदाना जैसी चीजों का सेवन कर सकते हैं ।
गणेश चतुर्थी पर क्या ना करें –
• मित्रों आप लोगों को बता दे अगर आप गणेश चतुर्थी के दिन व्रत रख रहे हैं तो इस दौरान मां एस मदिरा जैसी चीजों का सेवन करने से बच्चे क्योंकि इन चीजों का सेवन करने से भगवान गणेश जी नाराज हो जाते हैं।
• आपको बता दे अगर आप गणेश चतुर्थी के अवसर पर सच्ची श्रद्धा के साथ भगवान का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आप अपने तन और मन को शुद्ध रखें अर्थात पूर्ण रूप से ब्रह्मचर्य का पालन करें। ( Happy Vinayaka Chaturthi )
• इस दौरान आप बड़े बुजुर्ग बच्चे अनाथ और गरीबों का अपमान बिल्कुल बिना करें अगर आप ऐसा करते हैं तो बप्पा नाराज हो सकते हैं और आपको शुभ की जगह और शुभ परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
• गणपति की पूजा में बोलकर भी तुलसी दल या फिर केतकी के फूल का प्रयोग नहीं करना चाहिए मान्यता के अनुसार ऐसा करने पर पूजा का फल हमें प्राप्त नहीं होता है।
• गणेश चतुर्थी पर अपने घर में भूलकर भी बप्पा की आधी अधूरी बनी या फिर खंडित मूर्ति की पूजा बिल्कुल भी ना करें ऐसा करना हिंदू शास्त्रों में और शुभ माना जाता है। ( Happy Vinayaka Chaturthi )
• हिंदू शास्त्रों के अनुसार एक मान्यता है की चंद्रमा से जुड़ी वस्तुएं गणपति को ना चढ़ाएं ।
कहा जाता है कि एक बार चंद्रमा ने गणेश जी का पास कर दिया था तो उन्होंने नाराज होकर चंद्रमा को श्राप दिया कि उसका सौंदर्य खत्म हो जाएगा इस वजह से गणेश पूजा में सफेद चंदन, सफेद वस्त्र,सफेद जनेऊ आदि को अर्पित नहीं कर सकते हैं।
गणेश चतुर्थी की खास पहलू { Happy Vinayaka Chaturthi }
• बप्पा की स्थापना ( Establishment of Bappa ) – गणेश चतुर्थी के इस अवसर पर बप्पा के भक्त अपने घरों अथवा सार्वजनिक स्थान पर एक विशेष विधि विधान के साथ भगवान गणेश जी की मूर्तियों की स्थापना करते हैं।
• पूजा पाठ ( worship ) – भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के दौरान विशेष मंत्रो को पढ़ा जाता है तथा इसी के साथ भगवान की प्रिय भजन जैसे लड्डू नारियल और फल- फूल अर्पित किए जाते हैं। ( Happy Vinayaka Chaturthi )
• विसर्जन ( Immersion ) – आपको बता दे 10 दिनों के बाद भगवान गणेश जी की मूर्ति को जल में विसर्जित किया जाता है और इसी के साथ इस दिन भाव और धूमधाम के साथ झांकियां के साथ शोभायात्राएं भी निकल जाती है ।
Leave a Comment