Handball Rajasthan Team 2025: खेलों से होता है मानव का जय-जयकार, खेलों पर है सभी का समान अधिकार , इसी अधिकार को अपनाते हुए थार की बेटियों ( सुनीता पिंडेल और सोनू गोस्वामी ) ने सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाने का उत्कृष्ठ कार्य किया है ।
सुनीता पैंडल और सोनू गोस्वामी ने बढ़ाया थार का मान-
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शिक्षा विभाग द्वारा 17 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने कई वर्षों के सूखेपन को सिल्वर मेडल में पिरोने का कार्य किया है जो प्रदेश की राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान की समृद्धि में अनुकरणीय है।
आपको बता दे खेल की मैदान में पसीना बहाना और अपने पसीने की पूंजी से प्रदेश को सम्मान के पायदान में पिरोना बहुत ही बड़ी उपलब्धि का उदाहरण है।

इस उपलब्धि को साकार करने के लिए बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गांव जाटों का बेरा की सुनीता पिंडेल और ओगाला की सोनू स्वामी ने राजस्थान की हैंडबॉल टीम को अपने खेल के निखार से और अपने अथक प्रयासों की बदौलत खूबसूरती भरे ख्वाबों को खुशियों में तब्दील करने का जो कार्य किया यह संपूर्ण थार प्रदेश के लिए गौरवशाली पल है।
मुकाबला –
– राजस्थान की टीम ने सेमीफाइनल में गुजरात की टीम को करीबन 16- 14 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी
– फाइनल में प्रवेश कर मैच स्थानीय टीम तेलंगाना से खेला गया राजस्थान की बालिकाओं ने अपना ऐसा दमखम दिखाया की प्रारंभिक सत्र में ही तेलंगाना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
– लेकिन अंतिम समय में तेलंगाना ने वापसी करते हुए राजस्थान के कब्जे से स्वर्ण पदक को 14- 12 से छीनने में कामयाबी हासिल कर ली।
खुशी की बात –
लेकिन राजस्थान के लिए खुशी का पल तो यह है की राजस्थान प्रदेश ने 68 साल के इंतजार को समाप्त कर प्रदेश को सिल्वर पदक दिलाने में कामयाबी हासिल की।
सिल्वर मेडल लाने की प्रबल जिमेदारी बाड़मेर जैसे सीमांत जिले की तेज तरार प्रतिभा जो आंख झपकने भर के समय में गोल दागने में माहिर सुनीता और सोनू की भूमिका अग्रणीय रही है।
आखिर कौन है सुनीता पिंडेल और सोनू गोस्वामी
सुनीता पिंडेल –
दरअसल आपको बता दें, बाड़मेर जिले के सेड़वा ब्लॉक में सीमा के अंतिम छोर पर स्थित जाटों का बेरा ग्राम पंचायत के किसान परिवार की बेटी सुनीता पिंडेल वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारला में 11वीं कक्षा में अध्यनरत है जो कि प्रारंभ में वीर तेजा पब्लिक माध्यमिक विद्यालय, सारला से हैंडबॉल खेल आरंभ किया और अपनी क्षमता और विवेक के दम पर सुनीता ने निरंतर तीसरी बार प्रदेश की टीम में राजस्थान का नेतृत्व और प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान को यह पदक दिलाया।

सोनू गोस्वामी –
फागणिया पंचायत समिति के ओगाला ग्राम पंचायत के एक अति सामान्य गोस्वामी परिवार में जन्मी सोनू ने अपने दमखम से हैंडबॉल खेल में प्रवेश किया और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से राजस्थान टीम में प्रथम बार प्रतिनिधित्व किया और अपने खेल से प्रदेश के और थार के गौरव को बढ़ाया।