Ganesh Chaturthi 2024 : कब विराजित होंगे गणेश, जाने अच्छा मुहूर्त और विधि
आपको बता दें कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार Ganesh Chaturthi 2024 के इस महान और पवित्र अवसर पर घर में एक विशेष विधि-विधान के साथ भगवान गणेश जी की स्थापना करने से परिवार में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है इसके साथ ही लोकजन के तमाम काम बिना किसी रुकावट के पूरे होने लगते हैं…
आज की आर्टिकल वह संपूर्ण जानकारी दी हुई है गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा पाठ से लेकर इसके महत्व तक सभी को प्रक्रिया के साथ बताया गया है तो आज का आर्टिकल आप लोग पूरा ध्यान पूर्वक अंतिम तक अध्ययन करें।
Table of Contents
गणेश चतुर्थी के खास पहलू ( Special aspects of Ganesh Chaturthi 2024 )
• बप्पा की स्थापना ( Establishment of Bappa ) – गणेश चतुर्थी के इस अवसर पर बप्पा के भक्त अपने घरों अथवा सार्वजनिक स्थान पर एक विशेष विधि विधान के साथ भगवान गणेश जी की मूर्तियों की स्थापना करते हैं।
• पूजा पाठ ( worship ) – भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के दौरान विशेष मंत्रो को पढ़ा जाता है तथा इसी के साथ भगवान की प्रिय भजन जैसे लड्डू नारियल और फल- फूल अर्पित किए जाते हैं।
• विसर्जन ( Immersion ) – आपको बता दे 10 दिनों के बाद भगवान गणेश जी की मूर्ति को जल में विसर्जित किया जाता है और इसी के साथ इस दिन भाव और धूमधाम के साथ झांकियां के साथ शोभायात्राएं भी निकल जाती है ।
Ganesh Chaturthi 2024 :
संपूर्ण भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भारी धूमधाम देखने को मिलती है क्योंकि यह भारतीय त्योहार भगवान गणेश जी को समर्पित है इस अवसर पर गणेश उत्सव के रूप में 10 दिनों तक मनाया जाता है.
साधारण तैयार गणेश उत्सव भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से लेकर भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी ( अनंत चतुर्दशी )के दिन समाप्त होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं गणेश चतुर्थी पर आप किस प्रकार से है जो गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करते हैं किस प्रकार से पूजा करते हैं और इस गणेश चतुर्थी को लेकर इसका महत्व क्या है ।
गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2024 : { Ganpati Sthapana Muhurat Time }
गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में हमेशा मनाया जाता रहा है शास्त्रों के अनुसार आपको बता दे भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था और यह जो त्यौहार है गणेश चतुर्थी यानी कि भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी को समाप्त होता है। इस बार गणेश चतुर्थी का त्यौहार 7 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा। Ganesh Chaturthi 2024
इस बार हिंदू पंचांग के अनुसार – शुभ मुहूर्त
• गणेश चतुर्थी तिथि – 07 सितंबर 2024 और शनिवार ।
• मूर्ति स्थापना – सुबह 11 : 01 मिनट से 1:30 मिनट तक ।
• गणेश पूजन समय – दोहों पर 11:00 से 1:30 तक ।
गणेश जी मूर्ती स्थापना मंत्र –
अगर आप घर में या फिर सार्वजनिक स्थान पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर रहे हैं तो आप मूर्ति स्थापना के समय इन मंत्रों का जब जरुर करें ।
१. ॐ श्री गणेशाय नमः
२. वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्न कुरु मे देव सर्व कार्योसु सर्वदा ।।
३. ॐ ध्यायामी स्थापयामी पूज्या तिष्ठ देव नमो नमः।
{ इसका अर्थ होता है मैं भगवान गणेश का ध्यान करता हूं उनका आह्वान करता हूं और उनकी पूजा करता हूं है देव कृपया यहां विराजमान हो जाओ। } special Ganesh Chaturthi 2024
कैसे करें गणेश बप्पा मूर्ति स्थापना –
• आपको बता दे भगवान गणेश जी की मूर्ति की पूजा और स्थापना गणेश चतुर्थी के दिन ही की जाती है ऐसे में आप उसे दिन सुबह जल्दी उठकर गणेश भगवान का ध्यान कर सकते हैं।
• सुबह जल्दी ध्यान वगैरह करके इसके बाद घर और मंदिर की अच्छी तरीके से साफ सफाई कर लेनी चाहिए और इसके बाद में गणेश मूर्ति स्थापना के लिए मंडप सजा ले।
• इस दिन आप विशेष ध्यान रखें स्नान आदि करने के बाद पीले या लाल वस्त्रों को धारण करें और व्रत का संकल्प ले
• सुबह जल्दी ध्यान वगैरह करके इसके बाद घर और मंदिर की अच्छी तरीके से साफ सफाई कर लेनी चाहिए और इसके बाद में गणेश मूर्ति स्थापना के लिए मंडप सजा ले। Ganesh Chaturthi 2024
• इस दिन आप उत्तर पूर्व दिशा में पूजा की चौकी रखें साथ ही उसे पर लाल और सफेद कपड़ा बिछाए बप्पा की झांकी सजाए इसके लिए आप सुगंधित फूल और आम के पत्तों का प्रयोग कर सकते हैं यह शुभ माना जाता है।
• इसके बाद आप कलश में गंगाजल और रोली, चावल, कुछ सिक्के लेकर उसे चौकी पर रख दे।
• मूर्ति स्थापना के बाद तीन बार आमचन करें और फिर इसके बाद पंचामृत से स्नान कराएं साथ ही गणेश जी की मूर्ति के समक्ष दीपक जलाएं।
• इतना काम करने के बाद आप भगवान गणेश को 21 दूर्वा चढ़ाई और उनके प्रिय भोग जैसी लड्डू , नारियल पानी अर्पित कर आरती करे।
गणेश चतुर्थी के दिन क्या नहीं करे ( Ganesh Chaturthi 2024 )
1. गणेश चतुर्थी पर आप लोग अपने घर में भूलकर भी गणपति की आधी अधूरी बनी या फिर खंडित मूर्ति की स्थापना या पूजा ना करें ऐसा करने से भगवान गणेश जी नाराज हो जाते हैं।
2. आप लोग गणपति पूजा पाठ के दौरान जिंदगी में भूल कर भी तुलसी के पत्ते या फिर केतकी के फूल ना चढ़ाए, हिंदू शास्त्रों की मान्यता के अनुसार ऐसा करने से पूजा पाठ का फल प्राप्त नहीं होता है।
3. एक बात हमेशा याद रखें गणेश चतुर्थी के दिन व्रत और पूजा पाठ करने वाले व्यक्ति और स्त्री को हमेशा तन और मन से पवित्र रहते हुए ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करना चाहिए। Ganesh Chaturthi 2024
4. हिंदू मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी की मूर्ति स्थापना से लेकर मूर्ति विसर्जन तक तामसिक चीजों का सेवन कभी नहीं करना चाहिए।
5. अंतिम नियम गणेश चतुर्थी के दिन आप लोग अपने घर परिवार जनों पर गुस्सा और झगड़ा ना करें
Note : इस लेख में बताए गए उपाय और नियम केवल मात्र आपकी सूचना के लिए है। इस लेख में समाहित संपूर्ण जानकारी विभिन्न माध्यमों ज्योतिष ऑन और मान्यताओं से संग्रहित की गई है हमारे पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य ना माने और अपने विवेकपूर्ण इसका उपयोग करें। Gyanwaves.com इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।
Ganesh Chaturthi 2024
One thought on “Ganesh Chaturthi 2024 : कब विराजित होंगे गणेश, जाने अच्छा मुहूर्त और विधि”
-
Pingback: Happy Vinayaka Chaturthi : गणेश चतुर्थी पर न करें ये 5 काम
Leave a Comment