Home / Taza News

Birth certificate Registration 2025: अपना जन्म प्रमाण पत्र बनाएं घर बैठे बिल्कुल फ्री , जानें संपूर्ण जानकारी

Birth certificate Registration 2025 : प्रिय पाठकों, आपको बता दे कि आपने अभी भी अपना या अपने परिवार के सदस्यों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो अब आपके लिए जन्म प्रमाण पत्र बनवाना बेहद ही आसान हो गया है।

मित्रों आप अपने परिवार जनों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने ( Birth certificate Registration 2025 ) के लिए सरकारी कार्यालय के बार-बार चक्कर काट रहे हैं तो यह लेख आपके लिए अति लाभदायक साबित होने वाला है।

क्योंकि आज के लेख में हम आपके घर बैठे अपना जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

वर्तमान समय में सरकार ने हाल ही में नागरिक पंजीकरण प्रणाली पोर्टल की शुरुआत की है जिसके माध्यम से अब आप अपना या अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र घर बैठे ही फ्री में अप्लाई कर सकते हैं।

Table of Contents

क्या होता है बर्थ सर्टिफिकेट ? { Birth certificate Registration 2025 }

• दोस्तों जन्म प्रमाण पत्र यानी की बर्थ सर्टिफिकेट प्रत्येक बच्चे का पहला कानूनी दस्तावेज माना जाता है इसमें सामान्य रूप से शिशु का नाम और उसके माता-पिता का नाम दर्ज होता है।

• जन्म प्रमाण पत्र में सामान्य रूप से बच्चों के जन्म की तारीख और इसी के साथ जन्म स्थान तथा बच्चों का लिंग के साथ अन्य कानूनी जानकारी अंकित होती है।

• Birth Certificate एक तरीके से बच्चों की पहचान दस्तावेज के रूप में काम करता है।

Read now 

Birth certificate Registration 2025
Birth certificate Registration 2025

क्यों आवश्यक है जन्म प्रमाण पत्र ?

प्रिय पाठकों, जन्म प्रमाण पत्र आज कल जन्म तिथि का सबसे विश्वशनीय और अनिवार्य दस्तावेज बन गया है इसलिए इसका न होना कई बार कानूनी कार्यों में बाधा बन सकता है।

वर्तमान समय में बच्चे का स्कूल में एडमिशन के दौरान जन्म प्रमाण पत्र ( Birth certificate Registration 2025 ) होना अति आवश्यक है इसलिए लिए जन्म प्रमाण पत्र क्यों महत्वपूर्ण है इससे संबंधित कुछ अन्य बिंदुओं पर भी नजर डालते हैं

• कॉलेज में प्रवेश हेतु
• अपनी पहचान स्थापित करने हेतु
• सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु
• बाल विवाह सहित दुर्व्यवहार और शोषण के मामलों से लड़ने हेतु ( Birth certificate Registration 2025 )
• पासपोर्ट आवेदन हेतु

Aadhar Card Update 2025: आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें,जानें संपूर्ण जानकारी

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज ?

1. Address Proof 🧾 हेतु आवश्यक दस्तावेज

• आधार कार्ड
• मतदाता पहचान पत्र
• बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
• स्कूल द्वारा जारी पहचान पत्र ( Birth certificate Registration 2025 )
• आयकर रिटर्न स्टेटमेंट
• फैमिली आईडी
• राशन कार्ड
• पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस
• बिजली या पानी अथवा गैस बिल
• तहसील द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र

2. Order ( Birth certificate Registration 2025 )

• जिला, तहसील अथवा मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश पत्र – यह केवल जन्म के 21 दिन बाद आवेदन करने पर ही मांगा जाता है।
• टीकाकरण कार्ड { Mother and child protection }
• प्रसव प्रमाण पत्र ( Delivery Certificate )

3. Additional Details Document 📃 अतिरिक्त विवरण दस्तावेज़

• जन्म रिपोर्ट फार्म ( Birth report form )

Birth certificate Registration 2025

जन्म प्रमाण पत्र के लिए खाता कैसे बनाएं ?

प्रिय पाठकों, आप खुद ही अपना या अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना ( Birth certificate Registration 2025 ) चाहते हैं तो आपको सबसे पहले सीआरएस पोर्टल पर जाकर एक अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनाने के बाद ही आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CRS पोर्टल पर अकाउंट कैसे बनाना है इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे:

स्टेप 1. सबसे पहले आप नागरिक पंजीकरण प्रणाली पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करें।

स्टेप 2. Login – General Public के ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 3. पोर्टल पर लॉगिन हो जाने के बाद अपना पूरा नाम जेंडर और जन्मतिथि भर कर ‘ अगले ‘ ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अगले ब्रैकेट में आप एड्रेस राज्य जिला और तहसील का चयन कर अपने कस्बे का सिलेक्शन करें।

स्टेप 5. इतना काम कर देने के बाद अपना आधार कार्ड संख्या दर्ज कर राष्ट्रीयता को सिलेक्शन करते हुए टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 6. यदि आप अपनी ईमेल आईडी को लिंक करना चाहते हैं तो ईमेल आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने फोन पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण प्रक्रिया ( Birth certificate Registration 2025 ) ?

• सबसे पहले आप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://dc.crsorgi.gov.in/crs/ पर विजिट करें।
• अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज कर लॉगिन करें
• Birth के सेक्शन पर क्लिक कर रिपोर्ट बर्थ के ऑप्शन पर जाए।

सामान्य कानूनी जानकारी ( Legal information )

• कानूनी जानकारी के अंतर्गत अपने राज्य का चयन कर प्राइमरी तथा सेकेंडरी लैंग्वेज का चयन करें।
• उसके बाद में रिपोर्टिंग डेट में ऑटोमेटिक आवेदन की तिथि सेलेक्ट हो जाएगी।
• Child Information वाले ऑप्शन में बच्चों की जन्म तारीख व समय दर्ज करना चाहिए।
• उसके बाद में बच्चे का लिंग चयन कर अगर आधार कार्ड है तो आधार नंबर दर्ज करें।
• बच्चों का नाम दर्ज कर उसके माता-पिता का पूरा नाम मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी व आधार नंबर दर्ज करें।
• बच्चों की और माता-पिता की सामान्य जानकारी भरकर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
Birth certificate Registration 2025

सांख्यिकीय जानकारी ( Statistical Information )

• बच्चों की पूरी इनफार्मेशन भरने के बाद उसके माता-पिता का धर्म शैक्षिक योग्यता व व्यवसाय सेलेक्ट करें।
• Other information में आप निम्न सूचनाओं को भरे।

– विवाह के समय माता-पिता की आयु और डिलीवरी के समय माता की आयु दर्ज करें।
– उसके बाद में कुल जीवित संतानों की संख्या दर्ज करें
– इतना काम करने के बाद आप प्रसव का प्रकार के ऑप्शन को सेलेक्ट करें जैसे डॉक्टर्स, नर्स अथवा मिडवाइफ ।
– इसके बाद में आप प्रसव की प्रक्रिया सेलेक्ट करें जैसे नॉर्मल डिलीवरी अथवा सिजेरियन डिलीवरी
– जन्म के समय बच्चे का वजन और गर्भावस्था का समय दर्ज करें।
– सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद से के बटन पर क्लिक करें।

• इतना काम करने के बाद आप टर्म्स एंड कंडीशन को स्वीकार करते हुए सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।

प्रिय पाठकों, आप आप इस बात का ध्यान रखें की 21 दिन के अंदर जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र फ्री में अप्लाई ( Birth certificate Registration 2025 ) कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है।
और अगर आप 21 दिन के अंदर ना बनवा कर बाद में बनाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में जन्म प्रमाण पत्र आवेदन के समय आपको प्रतिवर्ष ₹10 का विलंब शुल्क देना होता है।

और हाँ , यह जानकारी कैसी लगी टिप्पणी जरूर करना …लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद 

Leave a comment