Aadhar Card Update 2025: प्रिय पाठकों,आजकल आधार कार्ड अपडेट करना बिल्कुल आसान हो गया है क्योंकि UIDAI ने आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपडेट करवाना बिल्कुल आसान बना दिया है इस लेख में हम आपको आधार कार्ड से संबंधित अपडेट या सुधार करवाने की संपूर्ण प्रक्रिया, आवश्यक डॉक्यूमेंट और इसके फायदे भी बताने वाले हैं
क्या होता है आधार कार्ड / What is Aadhar Card?
♦ आपको बता दें,Aadhar Card वर्तमान समय में भारतीय निवासियों के लिए एक आवश्यक पहचान के रूप में डॉक्यूमेंट बनकर उभर रहा है
♦ आधार कार्ड पर 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है जिसे पहचान और पते के प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज माना गया है।
क्यों जरूरी है आधार कार्ड अपडेट/Why is Aadhar card update necessary?
मित्रों आधार कार्ड (Aadhar Card Update 2025) विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं और सब्सिडी तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों में किसी प्रकार सरकारी फायदे के लिए आवश्यक होता है इसी कारण किसी भी समस्या से बचने के लिए आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी होता है।

• प्रिय पाठकों, UIDAI भारत के सभी नागरिकों को एक सुझाव दिया है कि अगर आपने पिछले 10 सालों में अपना बायोमेट्रिक और अन्य अपडेट नहीं करवाया है तो इसे करवा ले यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन के तौर पर उपलब्ध है
• आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आधार कार्ड का पता, आधार कार्ड में नाम परिवर्तन, अपनी जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और इसी के साथ ईमेल आईडी अपडेट ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से कैसे करें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जानने के लिए इस लेख को आगे पढ़ें।
Table of Contents
आधार कार्ड को ऑफलाइन तरीके से अपडेट कैसे करें
ऑफलाइन तरीके के अंतर्गत दोस्तों आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट ( Aadhar Card Update 2025 ) करवा सकते हैं
आधार कार्ड में कौन सी जानकारी ऑफलाइन अपडेट कर सकते हैं:
साथियों आधार कार्ड सेवा केंद्र पर जाकर आप सभी प्रकार के संशोधन करवा सकते हैं जैसे अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ-साथ बायोमैट्रिक डाटा भी बदल सकते हैं
Note – आधार कार्ड में ऑफलाइन अपडेट ( Aadhar Card Update 2025 ) के लिए सीधे अपने नजदीकी क्षेत्र के आधार सेवा केंद्र पर जा सकते हैं या फिर आप ज्यादा भीड़ वाली लाइन से बचने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं
अपॉइंटमेंट बुक करके मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें –
• दोस्तों,इस तरीके से आप आधार सेवा सेंटर पर बिना लाइन में खड़े होकर अपना काम कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकेंगे।
• आप सीधा ऑनलाइन प्री-बुकिंग अपॉइंटमेंट बुक करवाकर , इसके आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और वहां पर “Book an Appointment” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद आप सभी व्यक्तिगत और आवश्यक जानकारी भरने और आधार सेवा सेंटर चयन के बाद एक अपडेट शुल्क/ करेक्शन फीस मांगी जाती है।
• दोस्तों, ये सब काम सफलतापूर्वक करने के बाद एकनॉलेजमेंट स्लिप जनरेट होगी जिसमें आपको अपॉइंटमेंट की तारीख व समय दिया जाएगा, इसे प्रिंट करवाकर चुने गए आधार सेवा केंद्र पर ले जाए।
आधार कार्ड में ऑफलाइन अपडेट हेतु आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
स्टेप 1. आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड अपडेट या करेक्शन फॉर्म की मांग करें
स्टेप 2. करेक्शन फॉर्म में अपनी सामान्य जानकारी भरकर अपडेट अनुरोध को मान्य करने वाले प्रमाण की स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी अटैच करें और दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड करेक्शन ( Aadhar Card Update 2025 ) फॉर्म जमा कर दे।
स्टेप 3. सुनिश्चित करें कि आप जो जानकारी भर रहे हैं वह सही है या नहीं।
स्टेप 4. अब आप सुधार फॉर्म को ₹50 की शुल्क के साथ आधार सेवा केंद्र में जमा कर अपडेट स्लिप प्राप्त कर ले।
प्रिय पाठको, इसके अलावा आप आधार कार्ड में संशोधन हेतु एक्सिस बैंक आधार कार्ड अपडेट हेतु जा सकते हैं।
आधार कार्ड को ऑनलाइन तरीके से अपडेट कैसे करें-
प्रिय पाठकों, आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन तरीके से सुधार कभी भी आधार कार्ड से संबंधित विभाग की ऑफिशल वेबसाइट अर्थात UIDAI के जरिए कर सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें इसके लिए आपका एक्टिव मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अति आवश्यक है।

ऑनलाइन अपडेट विवरण :
UIDAI से प्राप्त जानकारी के अनुसार आप ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से एड्रेस और एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स अपडेट करवा सकते हैं।
आधार ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका –
अगर आप भी अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन तरीके से कुछ बदलाव ( Aadhar Card Update 2025 ) करना चाहते हैं तो आप अपना पता बदल सकते है।
आधार कार्ड में ऑनलाइन बदलाव के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
चरण 1. इस तरीके में आप आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल यानी की UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करें। और आधार नंबर व ओटीपी के साथ लॉगिन करें।
चरण 2. दूसरे स्टेप में आप “अपडेट ऐड्रेस इन योर आधार” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
चरण 3. साथियों आप किस तरह का आधार अपडेट ( Aadhar Card Update 2025 ) करवाना चाहते हैं उदाहरण के तौर पर डॉक्यूमेंट आधारित ऐड्रेस अपडेट करना चाहते हैं या फिर हेड ऑफ फैमिली आधारित ऐड्रेस अपडेट करना चाहते हैं आपको उचित लगे तरीके को चुने।
चरण 4. इसके बाद में आप आवश्यक पता दर्ज करें और आधार कार्ड अपडेट के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की प्रति स्कैन करें।
चरण 5. इसके बाद में आप किसी भी ऑनलाइन तरीके से पेमेंट के रूप में ₹50 की फीस भुगतान करें।
चरण 6. अब आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त हो जाएगा जिससे आप अपने आधार में सुधार रिक्वेस्ट को कभी भी चेक कर सकते हैं।
पहचान और पते के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज –
• राशन कार्ड मतदाता पहचान पत्र सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र और भारतीय पासपोर्ट पहचान और पते दोनों के प्रमाण के रूप में मान्य होता है।
• इसी के साथ आप पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मार्कशीट के रूप में दस्तावेज मान्य है।
• बिजली पानी या गैस बिल अथवा बैंक की पासबुक जैसे दस्तावेज पते के प्रमाण के रूप में मान्य हैं।
ऑनलाइन अपडेट के रूप में दस्तावेज जमा कैसे करें-
आप अपने दस्तावेज mAadhar पोर्टल पर ऑनलाइन तरीके से जमा कर सकते हैं।
आधार कार्ड अपडेट हेतु निर्धारित शुल्क/Prescribed fee for Aadhar card update: :
1. बायोमेट्रिक अद्यतन: ( नामांकित बायोमेट्रिक )
A. यदि 5 से 7 वर्ष की आयु के बीच एक बार किया जाता है तो निशुल्क
B. यदि 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच एक बार किया जाता है तो निशुल्क
C. यदि इसके अलावा आधार कार्ड में संशोधन किया जाता है तो शुल्क ₹100 लगती है।
2. डेमोग्राफिक अद्यतन: ( नाम लिंग पता जन्म तिथि मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी ) –
A. यदि बायोमेट्रिक अपडेट के साथ कोई संशोधन किया जाता है तो निशुल्क रहेगा और यदि अलग से संशोधन किया जाता है तो शुल्क ₹50 लगती है।
3. दस्तावेज अद्यतन : नाम , लिंग, जन्म तिथि और पते के समर्थन में पहचान और पते के प्रमाण के रूप में दस्तावेजों को जमा करना।
• अगर आप माय आधार पोर्टल के माध्यम से करते हैं तो निशुल्क रहेगा।
• अगर आप आधार सेवा केंद्र पर जाते हैं तो ₹50 का शुल्क लगता है।
आधार कार्ड में पता परिवर्तन कैसे करें/How to change address in Aadhar card-
दोस्तों आप भी आधार कार्ड में अपना पते की जानकारी बदलना ( Aadhar Card Update 2025 ) चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे:
• आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें
• दोस्तों अगर आपके पास में कोई मान्य पते का प्रमाण है तो “प्रोसीड टू अपडेट ऐड्रेस” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
• और अगर आपके पास में मान्य प्रमाण उपलब्ध नहीं है तो “Request for Address Validation Letter ” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
• इसके बाद में अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। इसी के साथ ही नीचे दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड वेरीफाई करें।

• अब नीचे दिए गए “Send OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करें आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी मैसेज भेजा जाएगा।
• अब आप “Update Address Via Address Proof ” अथवा “Update Address Via Secret Code” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिनमें उन सभी जानकारी को भारी जिन्हें सही करने की आवश्यकता है । और सभी सहायक POA अपलोड करें।
• अब POA दस्तावेजों की अपनी ओरिजिनल प्रति अपलोडकरें।
• अब अंतिम चरण में आप अनुरोध को सबमिट करें आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लीप दी जाती है जिस पर दिए गए URN NUMBER के माध्यम से आप अपने अपडेट की जानकारी पा सकते हैं।
आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज ( Aadhar Card Update 2025 ) –
• पासपोर्ट
• बैंक खाते की जानकारी
• बैंक की पासबुक
• पोस्ट ऑफिस खाते की जानकारी
• राशन कार्ड और मतदाता पहचानपत्र
• आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
• पिछले 3 महीने का बिजली बिल
आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें/How to change name in Aadhar card –
आधार कार्ड धारक अपने कार्ड में गलत नाम को मान्य प्रमाण के रूप में दस्तावेज का उपयोग कर अपडेट करवा सकता है इसके लिए वह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों का उपयोग कर सकता है।
साथियों यह सुविधा उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिनके आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट में नाम मिल नहीं खाता है। आधार कार्ड में अपना नाम बदलने के लिए आपको आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा और निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगा:
• आधार कार्ड सेवा केंद्र पर जाकर आधार अपडेट ( Aadhar Card Update 2025 ) अथवा आधार करेक्शन फॉर्म की मांग करें।
• इसके बाद में आधार करेक्शन फॉर्म में अपनी सही जानकारी दर्ज करें।
• आधार कार्ड में अपना नाम बदलने के लिए पहचान प्रमाण ( POI ) के साथ फॉर्म जमा करें।
• इसके बाद में ई मित्र संचालक आपकी अपडेट रिक्वेस्ट को रजिस्टर्ड कर साथ ही आपको एकनॉलेजमेंट स्लिप भी उपलब्ध करवाएगा, जिस पर दिए गए URN NUMBER के माध्यम से अपने आधार की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
• इसके लिए आपको ₹50 का भुगतान करना होता है।
नाम में संशोधन हेतु जरूरी दस्तावेज –
• पासपोर्ट
• पैन कार्ड
• राशन कार्ड
• वोटर आईडीकार्ड
• ड्राइविंग लाइसेंस
• भारत सरकार द्वारा मान्य फोटो पहचान पत्र
• जॉब कार्ड
• शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण पत्र
• बैंक की पासबुक
• पेंशनर का फोटो कार्ड
• लाइट बिल
• कानूनी रूप से स्वीकृत नाम परिवर्तन प्रमाण पत्र
आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें/How to update your mobile number in Aadhar card?
दोस्तों, वर्तमान समय में आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत ही जरूरी है। अगर आपका आधार में रजिस्टर्ड नंबर बंद हो गए हैं या फिर खो गए हैं तो ऐसे में कोई व्यक्ति निम्नलिखित तरीके से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर संशोधित कर सकता है।

• दोस्तों इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। या फिर आधार कार्ड से संबंधित विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करना होगा।
• आधार अपडेट फॉर्म की मांग करें और आधार करेक्शन फॉर्म ( Aadhar Card Update 2025 ) में अपनी निजी जानकारी भर अपना वर्तमान मोबाइल नंबर दर्ज करें।
• आपको आपके मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए कोई प्रमाण प्रदान करने की आवश्यकता नहीं होती है।
• इसके बाद में आधार सेवा सर्विस सेंटर वाला रिक्वेस्ट को सबमिट कर आपको URN NUMBER उपलब्ध करवाएगा जिसके माध्यम से अपने आधार की स्थितिट्रैक कर सकते हैं।
आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें इसके बारे मे अधिक जानकारी हेतु – क्लिक करें
आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें /How to change date of birth in Aadhar card?
अपने आधार में दोस्तों जन्मतिथि को अपडेट करने के लिए आपको इन सभी मुख्य टिप्स को फॉलो करने पड़ेंगे:
स्टेप 1. सबसे पहले आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाए।
स्टेप 2. इसके बाद आधार करेक्शन फॉर्म को ठीक से भरे और उसे पर अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 3. इसके लिए आपको जन्मतिथि के प्रमाण की स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
स्टेप 4. पहचान प्रमाणित करने के लिए आधार सेवा केंद्र संचालक आपके बायोमेट्रिक लेता है और आपको एक्नॉलेजमेंट रसीद उपलब्ध करवाता है।
स्टेप 5. अपडेट स्टेटस को ट्रैक करने के लिए URN नंबर का इस्तेमाल करें।
आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज –
• जन्म प्रमाण पत्र
• शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी जन्म तिथि सहित प्रमाण पत्र
• आवेदक का पासपोर्ट
• तहसीलदार या राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किए गए उनके लेटर हेड पर जन्म प्रमाण पत्र की तारीख