LSS And USS Results 2025: प्रिय पाठकों, जिन साथियों ने इन छात्रवृत्ति परीक्षाओं में भाग लिया है वो अब अपना परिणाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bpekerala.in पर देख सकते हैं।
केरल एलएसएस और यूएसएस छात्रवृति परीक्षा परिणाम घोषित, अभी जांचें
LSS And USS Results 2025:आपको बता दें कि केरल लोक परीक्षा बोर्ड ने एलएसएस और यूएसएस के परिणाम की घोषणा कर दी है, जो भी अपना रिजल्ट (एलएसएस और यूएसएस परिणाम 2025) चेक करना चाहता है वह अब ऑफिशल वेबसाइट bpekerala.in पर स्टोर कर/सकती है।

रिज़ल्ट चेक करने का सही तरीका –
प्रिय साथियों, आप स्टेप बाय स्टेट आसान चरणों से होकर गुजरना होता है सबसे पहले आप:
चरण 1. ऊपर दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
चरण 2. अब आप ‘ HOME PAGE ‘ पर उपलब्ध Result के ऑप्शन पर क्लिक करें।
चरण 3. अब वो ऑप्शन चुने अर्थात् अपनी परीक्षा के ऑप्शन को चुने। और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख दर्ज करें। इसी के साथ आगे सबमिट बटन पर क्लिक करें, अब आपके सामने स्क्रीन पर आपका परिणाम ( LSS And USS Results 2025 ) दिखने लग जाएगा ।
LSS And USS Results 2025: छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र हो सकता हैं?
दोस्तों Lower Secondary Scholarship (LSS) और Upper Secondary Scholarship (USS) दोनों क्रमशः 80 और 90 अंकों की होती है जिसमें आपको छात्रवृति को प्राप्त करने हेतु कम से कम क्रमशः 48 और 63 अंक लाने अनिवार्य होते है ।
LSS And USS Results 2025